Daily India Times

Spread the love

रंजीता सिंह/jaipur/DAILY INDIATIMES/22 जून 2025

Jaipur Couple Video: जयपुर वाला Holiday Inn किसका है, जहां रोमांस वाला वीडियो हुआ वायरल, कैसा है यह 5 स्टार होटल?

Jaipur Couple Viral Video: जयपुर में 5 स्टार होटल हॉलिडे इन के अंदर एक कपल का वीडियो वायरल हो गया. इस घटना के बाद कई लोग होटल की प्राइवेसी पर सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह हॉलिडे इन किसका है और यह किस तरह का होटल है? तो चलिये विस्तार से जानते हैं…

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक होटल के अंदर एक कपल का वीडियो वायरल हो गया. यह होटल वहां के प्रसिद्ध हॉलिडे इन है, जहां यह जोड़ा अतरंग पलों में लीन था. यहां इस जोड़े से गलती यह हो गई कि वे अपने कमरे की खिड़की पर पर्दा लगाना भूल गए और इस तरह उनके निजी पलों को बाहर चल रहे लोगों ने देखा और अपने मोबाइल में भी रिकॉर्ड कर लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो जयपुर के 22 गोदाम क्षेत्र में स्थित हॉलिडे इन होटल का है. इस वीडियो में एक कपल होटल के कमरे में अंतरंग स्थिति में दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो होटल के बाहर से रिकॉर्ड किया गया है, जहां कमरे की खिड़की के पर्दे खुले थे. खुली खिड़की से अंदर का नजारा देख होटल के बाहर भारी भीड़ जुट गई. कुछ लोग जहां जोर-जोर से आवाज लगाकर उस कपल से पर्दे लगाने को कह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में उन निजी पलों को कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

इस घटना के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर होटल की प्राइवेसी व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं लोग यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर यह हॉलिडे इन किसका है और यह किस तरह का होटल है? तो चलिये इस मामले को विस्तार से समझते हैं…

किसका है जयपुर वाला हॉलिडे इन होटल?जयपुर सिटी सेंटर स्थित हॉलिडे इन इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (IHG) के तहत संचालित एक 5 सितारा होटल है. आईएचजी एक वैश्विक होटल चेन है, जिसके पास हॉलिडे इन, क्राउन प्लाजा, और इंटर कॉन्टिनेंटल जैसे ब्रांड्स हैं. हालांकि, इस होटल का स्थानीय संचालन और स्वामित्व जेके ग्रुप ऑफ कंपनीज के पास है, जो भारत में कई होटल प्रॉपर्टीज का प्रबंधन करता है.जेके ग्रुप ने इस होटल को 2012 में शुरू किया था और इसे जयपुर के प्रमुख लक्जरी होटलों में से एक के रूप में स्थापित किया. यह होटल फ्रैंचाइजी मॉडल के तहत IHG के मानकों के अनुसार संचालित होता है, लेकिन इसके स्थानीय प्रबंधन और रखरखाव की जिम्मेदारी जेके ग्रुप के पास है.इस होटल में कैसी सुविधाएं?जयपुर स्थित हॉलिडे इन को एक फुल-सर्विस लक्ज़री होटल माना जाता है. इसमें लगभग 172 कमरे हैं, जिनमें एक्सीक्यूटिव सूट से लेकर प्रीमियम रूम्स तक की सुविधा है. होटल के हर एक कमरे में हाई-स्पीड वाई-फाई, मिनीबार, फ्लैट-स्क्रीन टीवी और लक्जरी बेडिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस होटल में स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर, स्पा के अलावा इंडियन और कॉन्टिनेंटल डिश के लिए मशहूर मोनार्क जैसे कई रेस्तरां और रोडहाउस बार शामिल हैं.यह स्थान अक्सर बिजनेस ट्रैवलर्स और इंटरनेशनल टूरिस्ट्स की पहली पसंद रहता है. ट्रिपएडवाइज़र और बुकिंग.कॉम पर इसकी रेटिंग्स 4.5/5 के आसपास हैं. मेहमान इसकी साफ-सफाई, आतिथ्य और सुविधाओं की तारीफ करते हैं, लेकिन हाल की घटना ने इसकी प्राइवेसी नीतियों पर सवाल उठाए हैं.होटल के कमरे आधुनिक डिजाइन और बड़े कांच के खिड़कियों के लिए जाने जाते हैं, जो शहर का शानदार नजारा प्रदान करते हैं. हालांकि, वायरल घटना ने इन खिड़कियों को सुर्खियों में ला दिया है. लोग सवाल कर रहे हैं कि कि इन कमरों में अपारदर्शी या टिंटेड ग्लास क्यों नहीं लगाए गए थे

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *