VISHNU AGARWAL EDITOR/ DAILY INDIATIMES/ 23 JUNE 2025/तंबाकू जानलेवा है
तंबाकू बना ‘टाइम बम’.. तंबाकू नियंत्रण में राजस्थान देश में अव्वल, बच्चों में बढ़ती लत बनी चिंता का कारण, 2024-25 में 4 हजार से ज्यादा बच्चे पकड़े

तंबाकू बना ‘टाइम बम’.. तंबाकू नियंत्रण में राजस्थान देश में अव्वल, बच्चों में बढ़ती लत बनी चिंता का कारण, 2024-25 में 4 हजार से ज्यादा बच्चे पकड़े गए
तंबाकू नियंत्रण में राजस्थान को पूरे देश में पहला स्थान मिला है। लेकिन बच्चों में नशे की बढ़ती लत चिंता का कारण बन गई है। एक आंकड़े के मुताबिक, साल 2024-25 में चार हजार से ज्यादा नाबालिग बच्चे तंबाकू उत्पाद बेचते हुए पकड़े गए।
तंबाकू नियंत्रण में राजस्थान का पहला स्थानतंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में राजस्थान ने बीते कुछ साल में बेहतर कार्य किया है। इसके बाद राजस्थान ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत साल 2024-25 में आयोजित गतिविधियों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सरकारी आंकड़े के मुताबिक, किशोर और बच्चे स्थानीय विक्रेताओं से तंबाकू खरीदते हैं, जो शैक्षणिक सस्थानों के नजदीक नशीले पदार्थों की बिक्री करते हैं। यह सीधे तौर पर मौजूदा कानूनों का उल्लंघन है। सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) 2003 में 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

हालांकि, इस कानून से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।नाबालिग भी बेचते हैं तंबाकूविक्रेताओं द्वारा नाबालिगों को तंबाकू बेचने और प्रतिबंधित क्षेत्रों में काम करने के कई मामले सामने आए हैं। साल 2024-25 में अकेले ही राजस्थान में नाबालिगों द्वारा तंबाकू बेचने के मामले सामने आए हैं। इसमें कानून की विभिन्न धाराओं के तहत 4,020 चालान और स्कूलों के पास बिक्री के लिए 1,123 चालान जारी किए।

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने क्या कहाचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने इस उपलब्धि के लिए तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, प्रदेश में 24 सितंबर 2024 को टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 का शुभारंभ किया गया था।अभियान के तहत ग्राम स्तर तक व्यापक जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। तंबाकू नियत्रंण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रभावी एनफोर्समेंट गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के परिणाम स्वरूप प्रदेश भर में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन हुआ है।
