

VISHNU AGARWAL JOURNALIST/DAILY INDIATIMES DIGITAL NEWS PLATFORM/EXCLUSIVE INTERVIEW DR.SUDHANSHU ANANT PANDEY/013 SEPTEMBER 2025

JOURNALIST VISHNU AGARWAL को दिए एक EXCLUSIVE INTERVIEW में CHOMU(JAIPUR) के प्रसिद्ध ENT SPECIALIST DR. SUDHANSHU ANANT PANDEY ने कान नाक और गले से जुड़ी गंभीर बात बोलते हुए कहा कि तंबाकू गुटखा का सेवन नाक और गले के खतरनाक कैंसर का कारण बन सकता है.Dr पांडे ने कहा कि घरेलु उपचार को प्राथमिकता देकर नाक कान या गले की बीमारियों को गंभीर ना बनाएं और तुरंत चिकित्सक को दिखाएंDr. पांडे कहते हैं कि मरीजों का बेस्ट TREATMENT उनका ध्येय है और पैसे से ज्यादा मरीजों का उचित इलाज उनकी प्राथमिकता है

Dr. पांडे ने गांव और देहात में रहने वाले लोगों को सचेत करते हुए कहा कि नाक कान गले की कोई भी बिमारी होने पर घबराएं नहीं लेकिन घरेलु इलाज से बचें और चिकित्सा करें
Dr. पांडे कहते हैं कि मरीजों का बेस्ट TREATMENT उनका ध्येय है और पैसे से ज्यादा मरीजों का उचित इलाज उनकी प्राथमिकता है

डॉ सुधांशु ने लोगों को अपने इंटरव्यू में खास सलाह देते हुए 5 बड़े TIPS भी दिए जो नाक कान गले के रोगियों के लिए बहुत महत्पूर्ण हैंE1NT से जुड़ी अनेक समस्याओं और इलाज के बारे में जानने के लिए DR SUDHANSHU ANANT का इंटरव्यू वरदान स्वरुप हो सकता है

