BREAKING NEWS DAILY INDIATIMES NEWS DESK 06 JUNE 2025

Starlink का भारत में रास्ता साफ: Airtel और Jio से साझेदारी के बाद मिली सरकारी मंजूरी, जल्द मिलेगी सैटेलाइट इंटरनेट की सौगात
एलन मस्क की Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की अनुमति मिल गई है। Airtel और Jio से डील के बाद अब देश के दूर-दराज इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाया जाएगा।

Starlink in India: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink को आखिरकार भारत में बड़ी कामयाबी मिली है। सरकार ने इसे भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की इजाजत दे दी है। यह जानकारी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है।

Airtel और Jio से हुई डीलइस साल मार्च में भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने Starlink के साथ करार किया था। इस डील के तहत Starlink की सेवाएं भारत में Airtel के नेटवर्क के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाएंगी। हालांकि, यह डील सरकार की अनुमति मिलने पर ही लागू होनी थी।इसके बाद Reliance Jio ने भी Starlink के साथ हाथ मिला लिया। Jio ने Starlink के उपकरणों को अपने रिटेल स्टोर्स में बेचने की योजना बनाई है, जिससे Starlink को पूरे देशभर में बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मिल जाएगा।

Amazon की Kuiper अभी भी वेटिंग मेंजहां Starlink को मंजूरी मिल चुकी है वहीं Amazon की Kuiper अभी भी भारत में लाइसेंस का इंतजार कर रही है। इससे Starlink को भारतीय सैटेलाइट इंटरनेट बाजार में एक शुरुआती बढ़त मिल सकती है।
भारत में क्या बदलेगा Starlink से?भारत के दूर-दराज और इंटरनेट से वंचित इलाकों में Starlink एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। जहां फाइबर नेटवर्क या मोबाइल टावर पहुंच पाना मुश्किल है, वहां Starlink के जरिए आसानी से इंटरनेट सेवा दी जा सकती है।
