

EXCLUSIVE INTERVIEW WITH पंडित सुधाकर पुरोहित JAIPUR/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM/27 SEPTEMBER 2025
सोशल मीडिया पर भ्रामक ज्योतिषीय झांसे में ना आयें और उज्जवल भविष्य के लिए सही ज्योतिष का चयन करें….सुधाकर पुरोहित, ASTROLOGER AND VASTU EXPERT JOURNALIST VISHNU AGARWAL को दिए गए एक खास इंटरव्यू में पंडित सुधाकर पुरोहित ने ज्योतिष के अनेक रहस्यों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि SOCIAL MEDIA पर किए जाने वाले ज्यादातर Astrology दावे झूठे हैं और लोगों को गुमराह करते हैं.

साथ ही मंत्र और टोटके भी भ्रामक दिखाए जाते हैं. .पंडित सुधाकर ने नवरात्र के साथ विजय दशमी और दीपावली की महिमा का व्याख्यान करते हुए धन और सुख समृद्धि के लिए अनेक उपाय और मंत्र भी बताये. .पंडित सुधाकर ने अपने इंटरव्यू में लोगों को खास TIPS भी दिए और कहा कि उनके उपाय और मंत्र बहुत कारगर हैं. .ज्योतिष और ज्योतिषशास्त्र के बारे में जानने के लिए देखे पूरा इंटरव्यू और कृपा DAILY INDIATIMES को SUBSCRIBE करके अपने विचार व्यक्त करें
