Daily India Times

Spread the love

BHARATPUR NEWS/ARCHANA SHARMA/DAILY INDIATIMES/13 JUNE 2025

यात्रियों का सफर होगा मजेदार…भरतपुर के आठ चौराहों का बदलेगा रुप, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Bharatpur Road Safety: भरतपुर शहर में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये की योजना शुरू की गई है. CSIR-CRRI द्वारा तैयार प्लान के तहत आठ प्रमुख चौराहों का पुनर्गठन होगा.

Bharatpur Road Safety: अब भरतपुर शहर में यातायात को आसान, सुरक्षित और आधुनिक बनाने के लिए एक नई और महत्वाकांक्षी योजना शुरू की जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को कम करना है. इसके तहत शहर के आठ प्रमुख चौराहों का पुनः डिज़ाइन किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और आवागमन पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित बनेगा.इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CSIR-CRRI) ने एक विस्तृत मोबिलिटी प्लान तैयार किया है. यह प्लान पूरी तरह वैज्ञानिक और तकनीकी विश्लेषण पर आधारित है. इसमें शहर की मौजूदा यातायात स्थितियों का आकलन कर उनके अनुरूप समाधान प्रस्तावित किए गए हैं. इस योजना की जिम्मेदारी भरतपुर विकास प्राधिकरण (BDA) को सौंपी गई है.

आधुनिक और स्मार्ट लुक दिया जाएगाआयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर ने लोकल 18 को बताया कि इस योजना पर लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस परियोजना में चौराहों के साथ-साथ उनसे जुड़ी सड़कों और यातायात संकेतों को भी पुनर्गठित किया जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर दिशा से आने वाला ट्रैफिक आसानी से निकल सके और आम लोगों को अनावश्यक भीड़भाड़ से राहत मिले. इस योजना से भरतपुर की छवि भी बदलेगी और ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ शहर को एक आधुनिक और स्मार्ट लुक दिया जाएगा.

भरतपुर शहर में यातायात का दबाव तेजी से बढ़ाराजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर को सुंदर बनाने के लिए यह योजना लागू की जा रही है. बीते कुछ वर्षों में भरतपुर शहर में यातायात का दबाव तेजी से बढ़ा है, जिससे दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं. लेकिन अब इस योजना के लागू होने से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि दुर्घटनाएं भी कम होंगी. इस परियोजना के पूरा होने पर भरतपुरवासियों को एक नया, सुंदर और व्यवस्थित शहर मिलेगा जहां यातायात के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी.

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *