
Kota News: मां रीता बच्चों के पार्थिव शरीर के पास बैठ गई और कांपती हुई आवाज में बोली ‘यहां क्यों लेटा हुआ है, उठ खड़ा हो।’ बेटे की देह देख उनका धैर्य टूट गया।
मां रीता बच्चों के पार्थिव शरीर के पास बैठ गई और कांपती हुई आवाज में बोली ‘यहां क्यों लेटा हुआ है, उठ खड़ा हो।’ बेटे की देह देख उनका धैर्य टूट गया। वह बार-बार उसे उठाने की कोशिश करती और कहती कि ‘तू उठ क्यों नहीं रहा है?’ यह दृश्य इतना मार्मिक था कि वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आई। परिजन किसी तरह मां को बच्चों के पास से हटाकर संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन मां का करुण क्रंदन सुन हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया।
और फूट-फूटकर रोने लगी मांइसके बाद जब मोक्ष रथ से दोनों बेटों की अर्थियां एक साथ निकलीं तो पूरे अपार्टमेंट परिसर में मातम छा गया। हर ओर सन्नाटा, रुदन की आवाजें सुनाई दे रही थीं। परिवार के करीबी, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंचे।