

WEEKLY HOROSCOPE BY TAROT READER RUNA HANDA /DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM/14 SEPTEMBER 2025
टैरो साप्ताहिक राशिफल 14 से 20 सितंबर 2025: जानें यह सप्ताह कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के लिए
टैरो साप्ताहिक राशिफल 14 से 20 सितंबर 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।