Daily India Times

Spread the love

रवीन्द्र शेखावत/JAIPUR NEWS REPORTER/DAILY INDIATIMES/14 SEPTEMBER 2025

जयपुर में हृदयविदारक हादसा: बेकाबू कार 16 फीट नीचे गिरी, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत… अस्थि विसर्जन कर लौटे थे सभीJaipur Big Accident: जयपुर रिंग रोड पर बड़ा हादसा हुआ है, बेकाबू कार 16 फीट नीचे अंडरपास में गिरी। एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो मासूम भी शामिल हैं।

जयपुर। राजधानी में शनिवार देर रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। शिवदासपुरा थाना इलाके के प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सीधे 16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में जा गिरी। कार इतनी जोरदार टक्कर के बाद पानी में उलटी होकर फंस गई कि उसमें बैठे किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला।रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे जब स्थानीय लोगों ने अंडरपास में डूबी हुई कार देखी, तब इस दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आई। तुरंत पुलिस को खबर दी गई और मौके पर डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया तो अंदर का मंजर रोंगटे खड़े कर देने वाला था। दो मासूम बच्चों समेत सात लोगों की लाशें कार के भीतर पड़ी थीं।

हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौटा था परिवार

मृतकों की पहचान वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु, 14 महीने का बेटा रुद्र, अजमेर के केकड़ी निवासी उनके साढू कालूराम, कालूराम की पत्नी सीमा, बेटा रोहित और 3 साल का पोता गजराज के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कालूराम के पिता का निधन हो गया था और दोनों परिवार हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए गए थे। देर रात लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

रात में हुआ हादसा, दिन में चला पता

SHO सुरेंद्र सैनी ने बताया कि हादसा रात में हुआ, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। सुबह तक कार पानी में डूबी रही और दोपहर में जाकर लोगों ने इसे देखा। पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *