




: सचिन पायलट की अगुवाई में NSUI का प्रदर्शन, वाटर कैनन का इस्तेमाल, हिरासत में कार्यकर्ता
जयपुर में सचिन पायलट पर वाटर कैनन चलाई:NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मोबाइल चोरी, छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शनजयपुरराजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को NSUI ने जयपुर में प्रदर्शन किया। शहीद स्मारक पर छात्र सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट समेत पार्टी के कई नेता पहुंचे।NSUI कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार की। पायलट पर भी वाटर कैनन चलाई। पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुईपुलिस ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत 36 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। प्रदर्शन के दौरान NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का मोबाइल फोन चोरी हो गया।सभा में पायलट ने कहा- पता नहीं कौन मुख्यमंत्री को सलाह दे रहा है। ग्रामीण इलाकों में विकास रुक चुका है। चुनाव रोकने के लिए न जाने कौनसा सलाहकार बता रहा है। यह सरकार सिर्फ सत्ता में बैठकर मजा लेना चाहती है। कोई भी चुनाव नहीं कराना चाहती है।विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा- आज एक भी छात्र पर मुकदमा लगाया गया तो कांग्रेस पार्टी इसका करारा जवाब देगी। हम हर कीमत पर छात्रसंघ चुनाव बहाल करा कर ही दम लेंगे।




RAJESH KUMAR SINGH/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM/JAIPUR RAJASTHAN/4 AUGUST 2025


15 अगस्त से पहले भाजपा निकालेगी पांच दिवसीय तिरंगा यात्रा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को सौंपी कमान
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में 10 से 14 अगस्त तक जिला और मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालेगी। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को यात्रा कमेटी का संयोजक बनाया गया है। इस यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ाना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना है। मदन राठौड़ ने इसे गर्व और सेवा का अवसर बताया है।
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में एक बार फिर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तिरंगा यात्राएं निकाली गई थी। अब एक बार फिर तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया गया है। यह तिरंगा यात्रा जिला मुख्यालयों से लेकर मंडल और ब्लॉक स्तर तक निकाली जाएगी। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष की ओर से तिरंगा यात्रा को लेकर कार्यक्रम घोषित किया है। 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक लगातार पांच दिन तक तिरंगा यात्राएं निकाली जाएगी।
khatu Shyam: खाटू श्याम मंदिर में अब हर शनिवार के दर्शन पर नया नियम: जानें क्या हुआ है बदलाव
राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए जरूरी खबर है। मंदिर कमेटी ने हर शनिवार रात दस बजे से रविवार सुबह पांच बजे तक दर्शन बंद रखने का फैसला किया है। यह निर्णय श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि इससे व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
सीकर: अगर आप हर शनिवार को बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहरिए! राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर को लेकर मंदिर कमेटी ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है, जो सीधे-सीधे आपके दर्शन कार्यक्रम को प्रभावित कर सकता है। दरअसल, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और मंदिर में सुचारू संचालन को देखते हुए,श्री श्याम मंदिर कमेटी ने हर सप्ताह 7 घंटे तक दर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार, अब हर शनिवार रात 10 बजे से लेकर रविवार सुबह 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।
राजस्थान:पुलिस से बचने के लिए तस्कर बना ट्रक ड्राइवर, फिर भी काम नहीं आया शातिर दिमाग, ऐसे आया गिरफ्त में
Rajasthan News: सीकर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक वांछित आरोपी हुकुम सिंह को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। हुकुम सिंह पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर बन गया था और भेष भी बदला था। पुलिस ने उसे 18 दिन तक पीछा किया। वह डोडा-पोस्त नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
सीकर: मादक पदार्थो की तस्करी मे फरार हुए आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाए लेकिन राजस्थान में सीकर पुलिस की पैनी नजरों से आरोपी बच नहीं पाया और अंतत: ड्रग्स तस्करी में वांछित शातिर सप्लायर आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। सीकर जिले की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से एक फरार डोडा-पोस्त सप्लायर को धर दबोचा, जिसकी पहचान देवीपुरा निवासी हुकुम सिंह के रूप में हुई है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर तक भी बन गया था। इसके अलावा अपना भेष भी बदला।
पुलिस से बचने के लिए बन बैठा ट्रक ड्राइवर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीपीएस एक्ट में वांछित हुकुम सिंह ने पुलिस ने चकमा देने के अनेक जतन किए। पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइविंग को अपना छुपाव बना लिया और दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों की सड़कों पर निकल पड़ा। लेकिन शातिर दिमागों से भी ज्यादा तेज होती है राजस्थान पुलिस की ह्यूमन इंटेलिजेंस टीम।लगातार 18 दिन तक पीछा करने के बाद आखिरकार आरोपी को बॉर्डर पर दबोच लिया गया।
राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में फेमस है इन महिला IAS अफसरों की याराना, जानें कैसे हुई दोस्ती

Rajasthan IAS Friendship: फ्रेंडशिप डे के मौके पर आईएएस टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला की दोस्ती चर्चा में है। दोनों राजस्थान कैडर की 2016 बैच की अधिकारी हैं, जिन्होंने ट्रेनिंग के दौरान गहरी दोस्ती की शुरुआत की। टीना डाबी बाड़मेर की कलेक्टर हैं, जबकि अर्तिका शुक्ला अलवर की कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
जयपुर : देश में रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया गया। इस बीच राजस्थान कैडर की दो महिला आईएएस टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला का याराना एक बार फिर मित्रता दिवस (Friendship day) के मौके पर सुर्खियों में हैं। दोनों राजस्थान की आईएएस अधिकारी है, जो एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं। टीना डाबी बाड़मेर की कलेक्टर हैं, तो अर्तिका शुक्ला अलवर की कलेक्टर। दोनों की दोस्ती की शुरुआत आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान हुई, जो अब बहुत गहरी हैं।


Good 👍