Daily India Times

Spread the love

पूजा शर्मा दिल्ली/DAILY INDIATIMES DIGITAL _07072025

HARIYANA DELHI NEWS: सिंघम से कम नहीं हरियाणा की ये महिला IPS, देर रात क्लबों, शराब ठेकों और नाकों पर मारा छापा, मचा हड़कंप, देशभर में चर्चा

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पंचकूला के क्लब एरिया और शराब के ठेकें का औचक निरीक्षण किया, जो देर रात तक चला। उन्होंने सेक्टर-5 और सेक्टर-9 के नाइटक्लब्स में सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि स्तर और समयसीमा का पालन सुनिश्चित किया।

पंचकूला: डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने एक बार फिर रविवार देर रात शहर के प्रमुख क्लब एरिया, शराब के ठेके और चेकिंग पॉइंट्स का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रात 12 बजे से लेकर तड़के 2:30 बजे तक चला। डीसीपी सबसे पहले सेक्टर-5 और सेक्टर-9 में स्थित नाइटक्लब्स का दौरा करने पहुंचीं। इस निरीक्षण का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि ये नाइटक्लब पार्टी करने के लिए सुरक्षित स्थान बने रहें, न कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के अड्डे। निरीक्षण के दौरान डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने क्लबों के भीतर चल रही गतिविधियों की बारीकी से जांच की।

उन्होंने ध्वनि स्तर (साउंड लिमिट) की सीमा, समयसीमा के पालन और स्टाफ की उपस्थिति को लेकर विशेष ध्यान दिया। साथ ही यह सुनिश्चित किया कि क्लब के सभी कर्मचारी अपनी निर्धारित ड्यूटी पर तैनात हों। डीसीपी ने क्लब प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी कि यदि भविष्य में समयसीमा, ध्वनि नियम या कानून-व्यवस्था का उल्लंघन पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण अभियान का उद्देश्य शहर में रात्रिकालीन सुरक्षा को बेहतर बनाना और अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्ती से नकेल कसना था।

कौन हैं सृष्टि गुप्तासृष्टि गुप्ता बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहीं। उन्होंने JEE में टॉप रैंक हासिल कर देश के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला लिया। इंजीनियरिंग के दौरान भी उनका शैक्षणिक प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन उनका लक्ष्य केवल तकनीकी सफलता तक सीमित नहीं था। समाज के लिए कुछ बड़ा करने की चाह ने उन्हें UPSC की राह दिखाई। कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगातार प्रयासों के बलबूते उन्होंने UPSC में शीर्ष रैंक हासिल कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में स्थान पाया।

उन्होंने ध्वनि स्तर (साउंड लिमिट) की सीमा, समयसीमा के पालन और स्टाफ की उपस्थिति को लेकर विशेष ध्यान दिया। साथ ही यह सुनिश्चित किया कि क्लब के सभी कर्मचारी अपनी निर्धारित ड्यूटी पर तैनात हों। डीसीपी ने क्लब प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी कि यदि भविष्य में समयसीमा, ध्वनि नियम या कानून-व्यवस्था का उल्लंघन पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण अभियान का उद्देश्य शहर में रात्रिकालीन सुरक्षा को बेहतर बनाना और अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्ती से नकेल कसना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *