Daily India Times

Spread the love

DELHI NEWS/DAILY INDIATIMES/RAJESH GUPTA/07072025

DELHI NEWS TIMES :दिल्ली पुलिस ने अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ की सफल कार्रवाई, 29 लोगों को किया डिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे उनतीस विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये लोग बिना वीजा के रह रहे थे। द्वारका जिला पुलिस ने कार्रवाई की। पकड़े गए लोगों में बांग्लादेश, आइवरी कोस्ट, नाइजीरिया और लाइबेरिया के नागरिक शामिल हैं। सभी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के सामने पेश किया गया।

नई दिल्ली: अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ तलाशी अभियान में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 29 विदेशी लोगों को पकड़कर डिपोर्ट किया। इनमें बांग्लादेश, आइवरी कोस्ट, नाइजीरिया, लाइबेरिया समेत कई देशों के नागरिक शामिल हैं।

निगरानी कर पकड़े गएडीसीपी द्वारका अंकित सिंह की निगरानी में द्वारका जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई की। स्पेशल स्टाफ ने 11, थाना डाबरी ने 7, एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 6, थाना मोहन गार्डन ने 3, और एएटीएस व थाना उत्तम नगर ने 1-1 विदेशी नागरिक को पकड़ा। पकड़े गए लोगों में 18 बांग्लादेशी, 4 आइवरी कोस्ट, 3 नाइजीरियाई, 2 लाइबेरियाई, 1 तंजानियाई और 1 बेनिनी नागरिक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे थे, जिससे स्थानीय संसाधनों पर दबाव पड़ रहा था।

पेशी बाद किया गया डिपोर्टपुलिस का कहना है कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में मोहम्मद सफीकुल इस्लाम (30), उसकी पत्नी मौसमी (27), मोहम्मद इस्लाम (20), मोहम्मद अतीकुल (18), मोहम्मद बिलाल (28), उनकी पत्नी अल्पना (27), आसिया (65), बिट्टू बर्मन (47), उनकी पत्नी ललिता बर्मन (44), ललित बर्मन (32), उसकी पत्नी संतुना बर्मन (30) और कुछ नाबालिग बच्चे शामिल हैं। आइवरी कोस्ट से अली बाम्बा, अनिसेट एनडीए (40), चियाका कूलिबुली और अस्सी एरिक, नाइजीरिया से बेसिल उवेबुका चिगबोघ, चिनोमसो उजोर्ह (40), बसोल ओनेकाची ओक्वुएनु, लाइबेरिया से डेनियल टो तुवेह (62), मार्टनिस सिबली (42), तंजानिया से इड्डी रशीद मताली (44) और बेनिन से डैनियल जोनास शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिकों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया, जिसने उनके निर्वासन का आदेश दिया। इसके बाद, उन्हें हिरासत केंद्र भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *