अमिता शेखावत जयपुर / DAILY INDIATIMES/27 JUNE 2025
जयपुर की सनसनीखेज खबर:बार-बार पेट दर्द की शिकायत कर रही थी बेटी, मां हॉस्पिटल लेकर पहुंची तो खुला समाज को शर्मसार करने वाला राज
जयपुर में जघन्य वारदात
Jaipur: जयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता कई सालों से अपनी ही नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था.
Jaipur: जयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता कई सालों से अपनी ही नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था. चौंकाने वाली बात यह है कि बेटियों की मां को भी इस बात की जानकारी थी, लेकिन समाज और पति के डर से उसने चुप्पी साधे रखी. यह भयानक खुलासा तब हुआ जब बच्चियों को पेट दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टर के पास ले जाया गया.

कैसे खुला यह खौफनाक राज?घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चियों को लगातार पेट दर्द की शिकायत के चलते उनकी मां उन्हें अस्पताल लेकर गई. डॉक्टरों को जांच के दौरान यौन शोषण का शक हुआ. उन्होंने तुरंत एक एनजीओ (NGO) को इसकी जानकारी दी और एनजीओ ने पुलिस को बुलाया.

. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि एक सामाजिक संस्था ने पुलिस को सूचित किया कि अस्पताल में एक महिला अपनी बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताना चाहती है. काउंसलिंग के दौरान मां ने बताया कि उसने कई बार अपने पति को बच्चियों के साथ गलत हरकतें करते देखा था. पति सालों से अपनी ही बेटियों के साथ यह घिनौना काम कर रहा था.

.मां क्यों रही खामोश?जांच में सामने आया कि बच्चियों की मां को इस दरिंदगी के बारे में पता था, लेकिन सामाजिक बदनामी और पति के डर से वह चुप रही. बच्चियां स्कूल में भी गुमसुम रहती थीं और उन्हें बार-बार पेट दर्द की शिकायत रहती थी.
इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित बच्चियों और उनकी मां के बयान लिए गए. बच्चियों की मेडिकल जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया.
