पूजा चौहान JAIPUR/DAILY INDIATIMES /25 JUNE 2025
जयपुर से बड़ी खबर, अजमेर हाईवे पर पलटा केमिकल टैंकर, धमाके के साथ लगी आग, मची अफरा-तफरी, पुलिस ने रोके वाहन, लगा यातायात जामनमस्कार

जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही उसमें धमाके के साथ आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही उसमें धमाके के साथ आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। मौखमपुरा पुलिया के पास यह हादसा हुआ।
टैंकर में आग लगते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। हालांकि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दमकल कर्मी सीधे टैंकर तक नहीं पहुंच पाए। आग बुझाने का प्रयास करीब 30 फीट की दूरी से किया जा रहा है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
आशाराम बापू को लेकर बड़ी खबर
घटना के दौरान टैंकर में ड्राइवर मौजूद था या वह हादसे के बाद मौके से निकल गया, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। आग की भीषणता के कारण टैंकर के बिल्कुल पास जाकर जांच संभव नहीं हो पा रही है। पुलिस और राहत दल यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ड्राइवर की कोई जानकारी मिल सके या नहीं।

आग बुझाने का प्रयास जारी, आधा दर्जन से ज्यादा दमकलें पहुंची..फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, जिनमें दूदू, फुलेरा और आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त दमकलें मंगाई गई हैं। लेकिन केमिकल के अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं और प्रशासन स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहा है।पुलिस ने रोके वाहन, यातायात जाम..घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है। इससे दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा यातायात जाम लग गया है। जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया गया है। वहीं प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे इस मार्ग पर यात्रा न करें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।छह महीने पहले भांकरोटा में हुआ था दर्दनाक हादसा…बता दें कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर करीब छह महीने पहले दर्दनाक हादसा हुआ था। उस समय भांकरोटा क्षेत्र में एक टैंकर पलटने से आग लग गई थी, जिसमें करीब 40 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी।