राजेश शर्मा Journalist/DAILY INDIATIMES DIGITAL NEWS CHANNEL/23 JUNE 2025
BIG NEWS:लॉरेंस बिश्नोई गैंग में टूट के बीच ज्वेलर को मिली बड़ी धमकी, राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट पर पुलिस
प्रसिद्ध तिलकधारी ज्वेलर्स का मामला

भरतपुर: पिछले कुछ दिनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग दो फाड़ को लेकर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई से अब गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण अलग हो गए हैं। इसी बीच बड़ी खबर राजस्थान के भरतपुर से आई है। यहां एक बड़े ज्वेलर को धमकी देते हुए 20 लाख रूपये रंगदारी देने की मांग की गई है। धमकी लॉरेंस गैंग के नाम से भेजी गई है। धमकी मिलने के बाद ज्वेलर व्यापारियों के साथ थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला अटलबंद थाना इलाके का है। यहां सर्राफा बाजार में तिलकधारी ज्वेलर्स को लॉरेंस ग्रुप के नाम से एक धमकी दी गई है। ज्वेलर से 2 दिन के अंदर 20 लाख की रंगदारी देने की धमकी दी गई है। उधर, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रंगदारी के लिए धमकी देने वाले आरोपी की पहचान और तलाश में जुट गई है।
Lawrence Bishnoi Gang: राजस्थान के भरतपुर में एक ज्वेलर को लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी मिली है। उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। ज्वेलर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला अटलबंद थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है
पहले भी ज्वेलर को मिल चुकी है धमकीपूरे मामले पर भरतपुर सिटी सीओ पंकज यादव ने बताया कि थाना अटल बंद पर कल शाम सूचना मिली है कि सर्राफा बाजार स्थित दुकान मालिक शेखर गोयल को लॉरेंस ग्रुप के नाम से 20 लाख की फिरौती मांगी है। आज सर्राफा संघ के पदाधिकारी थाने पर पहुंचे हैं। उन्होंने शिकायत दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी लॉरेंस ग्रुप के नाम से इसी ज्वेलर को 10 लाख रुपये रंगदारी देने की धमकी दी गई थी ।