Daily India Times

Spread the love

तनुजा चौहान JOURNALIST/DAILY INDIATIMES/05062025

यूक्रेन के रूस पर हमले को लेकर पहली बार खुलकर बोले ट्रंप-पुतिन बहुत गुस्से में, देंगे खतरनाक जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है कि  यूक्रेन के रूस पर हमले  के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गुस्सा सातवें आसमान पर है।  ट्रंप ने कहा कि पुतिन  ने उन्हें फोन पर बताया कि रूस पर यूक्रेन के हालिया ड्रोन हमलों का कड़ा जवाब दिया जाएगा। ट्रंप ने यह जानकारी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दी। उन्होंने कहा कि पुतिन से उनकी बातचीत लंबी और स्पष्ट  रही, लेकिन यह ऐसी बातचीत नहीं थी जिससे तुरंत शांति की उम्मीद की जा सके। यह पहली बार है जब ट्रंप ने रूस के अंदर यूक्रेनी हमले पर सार्वजनिक टिप्पणी की है। हाल ही में, यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के हवाई अड्डों  को निशाना बनाया था। ट्रंप ने पुतिन की इस प्रतिक्रिया पर कोई अपनी राय नहीं दी लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वार्ता में कुछ सुलझा नहीं। व्हाइट हाउस ने इस बातचीत या यूक्रेन के हमले की पूर्व जानकारी होने की बात से इनकार किया है। अमेरिका ने हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज किए हैं। ट्रंप पहले कई बार कह चुके हैं कि वे राष्ट्रपति बनने से पहले ही युद्ध को खत्म करा देंगे। हालांकि, अब उनकी  पुतिन के प्रति झुंझलाहट दिखने लगी है। यह कॉल 19 मई के बाद पुतिन के साथ ट्रंप की  पहली ज्ञात बातचीत थी। ट्रंप ने यह भी बताया कि इस कॉल में उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम  पर भी बात की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की  से बात की या नहीं। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस की युद्धविराम की पेशकश को “अल्टीमेटम” कहकर खारिज कर दिया। उन्होंने फिर से पुतिन के साथ सीधी बातचीत  की मांग की है, ताकि युद्ध की स्थिति को तोड़ा जा सके।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *