DAILY INDIATIMES NEWS SERVICES/05 JUNE 2025
नई दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक पिछले 12 महीनों में इन जगहों पर मची भगदड़, व्यवस्था को लेकर उठे सवाल

Stampede News: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की IPL 2025 जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हो गए। कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की।
आइए जानते है पिछले 12 महीनों में किन-किन जगहों पर भगदड़ हुई है…1- हाथरस सत्संग हादसाजुलाई 2024 में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलरई गांव में 2 जुलाई को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से एक बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश महिलाएं (लगभग 100) और कुछ बच्चे शामिल थे। हादसे में 200 से अधिक लोग घायल हुए थे।
Bangalore Stampede: बेंगलुरु में बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL 2025 जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद एक बार फिर से व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए है। सरकार ने दावा किया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। लेकिन जिस परिवार ने अपने को खोया है उसका दुख इस तर्क से कम नहीं किया जा सकता। इस घटना ने सरकार की अव्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है। यह पहली घटना नहीं है जिसमें सरकार की तरफ से अव्यवस्था देखी गई है, पिछले 12 महीने में ऐसी कई घटनाएं हुई है। जिस में सरकार का फेलियर नजर आया है।
2– हैदराबाद थियेटर हादसादिसंबर 2024 में हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो के दौरान हुई थी। इस दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई और उनका 8 वर्षीय बेटा रूप से घायल हो गया था।

3- महाकुंभ में मची भगदड़प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दौरान संगम तट पर भगदड़ मचने की घटना सामने आई। इस हादसे में करीब 30 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए थे।
4- तिरुपति मंदिर भगदड़तिरुपति बालाजी मंदिर में जनवरी 2025 को रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला (तमिलनाडु के सेलम की मल्लिका) शामिल थी, और 40 से अधिक लोग घायल हुए थे।
5- नई दिल्ली रेलवे स्टेशननई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी 2025 को रात करीब 9:55 बजे भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हुए थे।