अमित कुमार JOURNALIST/DAILY KA/1 JUNE 2025
तेरी मां… तलवे चाटने वाले बयान बवाल जारी! LIVE शो में गाली देने वाले BJP नेता प्रेम शुक्ला
Pram Shukla Video Viral: पिछले कुछ समय से देश की राजनीति में बयानबाज़ी की भाषा लगातार गिरती जा रही है. ताज़ा मामला भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से जुड़ा है, जिन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत के साथ बहस में अपना आपा खो दिया और बेहद अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर डाला.यह बहस एक प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक पर चल रही थी, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा हो रही थी. बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राजपूत ने सवाल उठाया कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान को हराने और पीओके से लेकर बलूचिस्तान तक कार्रवाई में सक्षम थी, तो सीज़फायर की घोषणा क्यों की गई?

Pram Shukla Video Viral: एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया. बहस के दौरान मामला इतना बिगड़ा कि प्रेम शुक्ला ने राजपूत की मां को गाली दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया में प्रेम शुक्ला चर्चा में बने हुए हैं.;
किस बात पर आग ON कैमरा गाली देने लगे प्रेम शुक्ला?इस पर प्रेम शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, वो उनके तलवे चाटते हैं.’ बात यहीं नहीं रुकी. सुरेंद्र राजपूत ने भी तीखी टिप्पणी करते हुए जवाब दिया, ‘तलवे तो तुम चाटते हो, नरेंद्र मोदी चाटते हैं, तुम्हारे बाप चाटते हैं. इसके बाद प्रेम शुक्ला कांग्रेस की मां जमकर गाली देते हैं. जिसके बाद सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया में प्रेम शुक्ला ट्रेड होने लगता है.
h

विपक्ष ने भाजपा पर उठाए सवालडिबेट के एंकर ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए प्रेम शुक्ला की भाषा की निंदा की और कार्यक्रम के दौरान उपयोग की गई भद्दी भाषा के लिए माफी भी मांगी.सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और विपक्षी दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा से प्रेम शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या नेशनल टीवी पर इस तरह की भाषा स्वीकार्य है?प्रेम शुक्ला के बारे में…प्रेम शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत औरंगाबाद में ‘निर्भय पथिक’ अख़बार से की थी. बाद में वे मुंबई से प्रकाशित ‘दोपहर का सामना’ में संवाददाता बने और कार्यकारी संपादक तक का सफर तय किया. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उन्हें पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया था. हालांकि, 2015 में उन्होंने शिवसेना और ‘सामना दोपहर’ के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए.प्रेम शुक्ला अक्सर अपने तीखे बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. हाल ही में, एक टीवी डिबेट के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत को अपशब्द कहे, जिससे राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया. इससे पहले भी, 2021 में उन्होंने न्यूज-24 के एंकर संदीप चौधरी को “बिके हुए पत्रकार” कहकर विवाद खड़ा किया था.भाजपा में शामिल होने के बाद, प्रेम शुक्ला को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई। वे पार्टी के विचारों और नीतियों को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं. प्रेम शुक्ला का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में हुआ था। उनकी मां, सुरजा देवी, का जनवरी 2024 में निधन हो गया